Republic day Speech in Hindi 2020 | गणतंत्र दिवस पर भाषण 2020

By HindiWebLyrics  |  January 19, 2020 No comments

26 january 2020 Speech in Hindi 

Republic day Speech in Hindi 2020 : नमस्ते,  क्या आप 26 जनवरी पर स्पीच की खोज में है?
क्या आप गणतंत्र दिवस पर भाषण लिखना की तैयारी करना चाहते हैं?  तो आप सही Website पर आयें हैं  । यह आपको मालोम होगा कि आज 26 जनवरी, भारत के 71 वॉ  गणतंत्र दिवस हैं।  कुछ ऐसे त्यौहार और उत्सव मनाये जाते हैं जिनका ऐतिहासिक , राष्ट्रीय और धार्मिक महत्व होता है ।

हमारे देश में भी वर्ष भर कई धार्मिक सामाजिक और राष्ट्रीय पर्व मनाये जाते हैं । उन राष्ट्रीय पर्वो में स्वतंत्रता दिवस ( India Republic day ) तथा गणतंत्र दिवस का विशेष महत्व है । और बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं । 

यह तो सभी को ज्ञात है कि पहले हमारा देश पराधीन मतलब अंग्रेजों का ग़ुलाम था और यहाँ अंग्रेजों का राज्य था । हमारा देश कई शताब्दियों तक अंग्रेजों की गुलामी सहन करता रहा । अंग्रेज भारतीयों पर अनेक प्रकार से अत्याचार करते थे । उनके उन अत्याचारों को हमारे देशभक्त सहन नहीं कर सके और उन्होंने स्वतंत्रता के लिए संग्राम शुरू कर दिया ।

उस समय स्वतन्त्रता आन्दोलन में महात्मा गाँधी , पण्डित नेहरू  नेताजी सुभाषचन्द्र बोस , चन्द्रशेखर आजाद , मदन मोहन मालवीय , लोकमान्य तिलक , तथा भगत सिंह अदि ने स्वतंत्रता आन्दोलन के लिए निरन्तर संघर्ष किया ।अनेकों देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम में साथ मिलकर काम किये । अनेकों को अपना प्राण गंवाना पड़ा । अनेका न अपना सवस्व बलिदान कर दिया ।

26 january 2020 speech in hindi
Republic day Speech in Hindi

Republic day speech in hindi 2020 | 26 january speech in hindi 2020 

15 अगस्त , 1947  को समस्त भारतवासी ने खुली हवा में साँस ली ।  15 अगस्त , 1947 को भारत अंग्रेजों की दासता से पूर्णतः मुक्त हुआ । देश को पूर्ण स्वतंत्रता मिली ।
अत : 26 जनवरी सन् 1950  को भारत का नवीन संविधान लागू किया गया । हमारे संविधान का निर्माण करने में डॉ . भीमराव अम्बेडकर का विशेष योगदान है । 26 जनवरी को गणतन्त्र के दिवस के नाम से अभिहित किया , क्योंकि इसी दिन भारत में गणराज्य की स्थापना हुई । अत : 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाने लगा ।
गणतन्त्र दिवस का प्रमुख समारोह भारत की राजधानी Dellihi में होता है ।  इस आयोजन को देखने के लिए लाखों दर्शक लाल किले जाते हैं । परेड के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है । यातायात में भी विशेष परिवर्तन किया जाता है । इस परेड में जल सेना , स्थल सेना तथा बायु सेना तीनों अंगों का सुन्दर प्रदर्शन होता है ।

26 जनवरी पर भाषण हिंदी में । गणतंत्र दिवस स्पीच हिंदी

जैसा की आप जानते हैं 26 जनवरी को स्कूल या कॉलेज या आफिस सभी जगह लोग 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भाषण देते हैं। यदि आप भी 26 जनवरी को भाषण देना चहाते हैं। तो हमारा ये -
26 जनवरी पर भाषण हिंदी में, - gantantra diwas 2020 ,आर्टिकल ( पोस्ट )आपके बहुत  काम आएगा। इसे जरूर पढें।

26 जनवरी पर भाषण हिंदी में
26 जनवरी पर भाषण हिंदी में
Desh Bhakti Songs Lyrics

आप सभी को मेरी तरफ से सुप्रभात नमस्कार। मेरा नाम _____..है। मैं____..कक्षा …..का छात्र/छात्रा या शिक्षक हूँ। हम सब जानते हैं  की हम सब आज यहाँ एक विशेष अवसर पर इकठे हुए हैं। आज के दिन को हम भारत के गणतंत्र दिवस के नाम से जानते हैं। इसी अवसर पर मैं आपको मेरी तरफ से गणतंत्र दिवस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताना चाहता / चाहती हूँ ।

सबसे पहले मैं आप सभी लोगों का तहेदिल शुक्रिया करना चाहती /चाहता  हूँ कि मुझे आप लोगों ने इस अवसर पर ये मौका दिया कि मैं यहां आपके सामने खडे होकर इस अवसर के बारे में और अपने प्यारे देश के विषय में कुछ शब्द बोल सकूं।
उत्सर्ग और शौर्य का इतिहास भारत की भूमि पर कण कण  में अंकित है। किसी ने सच ही कहा है-

कण-कण में सोया शहीद, पत्थर-पत्थर इतिहास है।

26 जनवरी हमारे देश के लिए बहुत खास दिन है। गणतन्त्र  का अर्थ है, जनता के द्वारा जनता के लिये शासन। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया था। हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागु हुआ था।  इस अवसर की सबसे अच्छी बात यह है कि सभी जाति एवं वर्ग के लोग इसको एक साथ मिलकर बड़े धूम धाम से मनाते हैं।  भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के करके ही भारत को अंग्रेजो के शासन से  स्वराज अपना अधिकार दिलाया है। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है उसका ही नतीजा है कि आज हम अपने देश भारत में आराम से रह रहें है।

भारत देश महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी नेताओं में इन महान नेताओं का नाम आता है। जैसे महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद,  लाल बहादुर शास्त्री,लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल इन स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे भारत देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान भी अपने देश पर न्यौछावर कर दी थी। और उनके इन महान कामों के लिए ही आज भी उनका नाम भारत देश के इतिहास में लिखा है।  आज भी देश का बच्चा बच्चा उनको याद करता है और उनके तरह बनना चाहता है। लगातार कई वर्षों तक इन महान लोगों ने ब्रिटिश सरकार ( अंग्रेजो )का सामना किया और हमारे भारत देश  को उनकी गुलामी से आज़ाद कराया। भारत वासी उनके इस बलिदान को कभी भी भुला नहीं सकते हैं। उन्ही के कारण आज हम अपने देश में आज़ादी की खुली  सांस ले रहे हैं।



आजादी के बाद हमारे प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद  बने थे । आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हम आज अपराध, भ्रष्टाचार और हिंसा जैसी समस्याओं से लड़ रहे हैं। अब समय आ गया है कि हमें दोबारा एक साथ मिलकर हाथ से हाथ मिलाकर अपने देश से इन बुराइयों को बाहर निकाल फेंकना है  हमें अपने भारत देश को एक सफल, विकसित और स्वच्छ देश बनाना होगा। हमें अपने भारत देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता, आदि जैसे बुरी चीजों को अच्छी तरह समझना होगा और इनका हल निकालना होगा।
चलो आओ प्रतिज्ञा करे हम सब इस पावन गणतन्त्र दिवस पर,
*हम सब बापू के आदर्शों को अपनायेगे नया समाज बनायेंगे,
*भारत माँ के वीर सपूतों के बलिदानों को हम व्यर्थ न जानें देंगे,
*जाति ,धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर नया समाज बनायेंगे.

मैं एक बार फिर आपको अपने भाषण को ध्यान से सुनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे आप सभी के सामने अपनी बात रखने के लिए धन्यवाद देना चाहता / चाहती हूं। और आपको भी बात करने का मौका देना चाहता हूं। जय हिन्द! वन्दे मातरम!” भारत माता की जय ।
धन्येवाद ।

भारतवासियों को मेरी तरफ से Happy Republic Day 2020.

रिपब्लिक डे पर भाषण हिंदी मै ( Republic Day Bhasan in Hindi,Photo )

Republic Day Bhasan in Hindi,Photo

रिपब्लिक डे पर भाषण हिंदी मै


Tags:-

Republic day speech in hindi, gantantra diwas 2020,republic day 2020 in hindi,republic day 2018 chief guest,india republic day 2020, 26 january 2020 republic day,26 january 2020 speech,india republic day, गणतंत्र दिवस पर निबंध, गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में, गणतंत्र दिवस पर भाषण, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण, गणतंत्र दिवस 2020,India 71th Republic Day 2020, Gantantra Diwas Par Bhashan, गणतंत्र दिवस पर निबंध ,Gantantra Diwas Par Nibandh, गणतंत्र दिवस की फोटो ,Gantantra Diwas Photo, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं , 26 january 2020 image,

Author: HindiWebLyrics

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Indian Festivals 2020. WP themonic converted by Bloggertheme9.
TOP